Saturday, March 15, 2025
Homeखबर स्तम्भउग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर राहुल गनझू ने राज्य सरकार के...

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर राहुल गनझू ने राज्य सरकार के आत्म समर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है

रांची: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर राहुल गनझू ने राज्य सरकार के आत्म समर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से राहुल गंझू ने आत्मसमर्पण किया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आत्म समर्पण करने वाले उग्रवादी पर 20 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण नीति और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उग्रवादी ने आत्म समर्पण भी किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के सफाई के लिए झारखंड पुलिस झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के संयुक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular