Saturday, December 21, 2024
Homeखबर स्तम्भचोरी का पर्स और मोबाइल रखने के आरोप में एक आरोपी को...

चोरी का पर्स और मोबाइल रखने के आरोप में एक आरोपी को पकड़ा

गिरिडीह : बस स्टैंड में शुक्रवार को बाबा सम्राट बस में चोरी का पर्स और मोबाइल रखने के आरोप में एक आरोपी को बस कर्मियों ने पकड़ा। इस दौरान हंगामा हुआ जिसके बाद आरोपी को मुफ्फसिल पुलिस के हवाले कर दिया गया।आरोपी का नाम विकास कुमार है और यह बेगाबाद का रहने वाला है। बताया गया की विजय बस का खलासी है। असल में कुछ दिन पहले बाबा सम्राट बस से बंगाल में अवैध हथियार बरामद हुआ था। उसी वक्त बस के ओनर राजू खान ने षड्यंत्र के तहत बस में हथियार रखने की आशंका जाहिर की थी।

इस बाबत बस के ऑनर राजू खान ने आशंका जाहिर किया है की जिस तरह मोबाइल और पर्स रखा गया है इसी तरह षड्यंत्र के तहत हथियार को भी इनके बस में रखा गया था।इन्होंने बताया कि मोबाइल रखने का सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है। फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिसिया जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि बस में चोरी का मोबाइल क्यों रखा था। बताया जा रहा है कि विजय बस में उत्पाद पुलिस बहाली में दौड़ में भाग लेने महिला रामगढ़ से गिरिडीह आने के लिए बस में चढ़ी थी उसी महिला का मोबाइल और पर्स छूट गया था। जिसे आरोपी ने इस बस में लाकर रख दिया था। राजू खान ने बताया की बस में मोबाइल रखने का यह दृश्य सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है इन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित जांच करने का मांग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular