Friday, November 22, 2024
Homeखबर स्तम्भलूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा

लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने घर में घुस कर नगदी समेत सोना – चांदी के जेवरात के लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है।

गुरुवार को मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विनोद रवानी ने इसकी जानकारी दी।गिरफ्तार अपराधी का नाम मो. हनीफ अंसारी उर्फ़ छोटू है हो गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी हनीफ के पास से पुलिस ने चार लाख, 84 हजार 300 रूपये नगदी, मोबाइल फोन और लूटी गयी सोना – चांदी के जेवरात को बरामद किया है. बताया गया की बीते 23 अगस्त को कुछ अपराधियों ने झरियागादी स्थित मो. अजीम अंसारी के घर का दरवाजा खटखटाते हुए उसके बेटा इमतियाज का नाम लेकर दरवाजा खोलने के लिए बोला जैसे ही दरवाजा खोला तो तीन अपराधकर्मी घर में घुसकर चाकु का भय दिखाकर पुरे परिवार को एक कमरे में बंद कर, घर के दुसरे कमरे में रखे बडा बक्सा को तोड कर उसके अन्दर रखे छोटा सा बक्सा को भी तोडकर उसमे रखे पैसा तथा जेवर को लूट लेने के आरोप में तीन अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर गिरिडीह के नेतृत्व मे पुनिसह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीयों एवं बल के साथ अपराधियों के विरुद्ध संघन छापामारी अभियान चला कर घटना मे शामिल एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर लूटे गये पैसा एवं जेवर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मो. हनीफ अंसारी उर्फ छोटू,फूलजोरी, गाण्डेय का रहने वाला है. इसके पास से चार लाख चौरासी हजार तीन सौ रुपया), ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, सोना एवं चांदी का जेवर बरामद किया है. बताया की छापामारी दल में थाना प्रभारी मुफ्फसिल श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार, एसआई बुद्धेश्वर उरांव, धर्माल मुर्मू, आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप और नित्यानन्द भोक्ता शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular