Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भभारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के मामले...

भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के मामले पर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

मनिका लातेहार मनिका प्रखंड के स्टेट बैंक के फील्ड मैनेजर के द्वारा एक आदिवासी नाबालिक युवक से दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में पीड़ित के परिवार वालों के द्वारा मनिका थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं उसके परिजनों ने बताया कि बीते दिन पूर्व आरोपी मैनेजर के द्वारा नाबालिक युवक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था हंगामा होने के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पीड़ित परिवार वालों से आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी। वहीं दिन मंगलवार को पीड़ित परिवार के पिता एवं परिवार के लोगों के द्वारा मनिका थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी मनिका राणा भानु प्रताप सिंह ने कहा की पीड़ित लोगों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मौके पर माले नेता धनेश्वर सिंह,अजय यादव,मुखिया पति सुरेश सिंह,सुदेश्वर सिंह,समेत कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular