गिरिडीह : राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के द्वारा शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल अरगाघाट रोड में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनीता कुमारी उपस्थित थी। इस शिविर में डॉ सोनू कुमार जनरल फिजिशियन, डॉ सुजाता दानी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ मनीष कांत दंत चिकित्सक, डॉ अरविंद कुमार सर्जन, डॉ कुंदन कुमार जनरल फिजिशियनतथा डॉ अमरदीप कुमार फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा 267 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष एलआईसी के बी बी लाल ने कहा कि हमारा समाज एक सामाजिक संगठन है तथा हमलोग हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में आज का यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। वहीं सदर विधायक ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की बहुत सराहना की, और उन्होंने बताया कि इस तरह से सभी डॉक्टर्स के द्वारा निशुल्क सेवा से सभी वर्गों के लोगो को फायदा होगा।
उन्होंने एक सुझाव डाक्टरो को दिये कि चाहे जिस हास्पिटल से आपलोग हो, इस शिविर में किये गये उपचार को दुबारा १५ दिनों तक फ्री सेवा देना चाहिए। और उपाध्यक्ष प्रो० विनीता कुमारी ने बताया कि मेरा समाज हर क्षेत्र में अग्रसर हो रही है जिसका एक ये उधारण है.
इस शिविर को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष बी बी लाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लखन लाल मोदी, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनुपम बरनवाल, जिला सचिव अनिल कुमार, जिला संगठन मंत्री मनोज मोदी, नगर उपाध्यक्ष संदीप बरनवाल तथा सुरेश मोदी सचिव पिंटू बरनवाल, उप सचिव विनोद बरनवाल, संगठन मंत्री संजय बरनवाल तथा कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, महिला अध्यक्ष सत्या सागर, महिला सचिव अंजना मोदी, महिला कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी बरनवाल, महिला उपाध्यक्ष श्वेता कुमारी, उषा बरनवाल, ललिता देवी, अजय कुमार, प्रेमनाथ बरनवाल, अशोक कुमार मोदी (फौजी) सहित समाज के कई गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।