गढ़वा जिले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण के मामले में दिए गए आदेश पर बुलाए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संगठनों द्वारा भारत बंद का मिला-जुला असर देखा गया |
बंद को लेकर आज सुबह से ही बंद समर्थक जिला मुख्यालय गढ़वा के रंका मोड माझिआंव मोड पर सड़क जाम कर दिए हैं | जिससे यातायात प्रभावित है जबकि जिले के चिनिया प्रखंड सहित दूसरे प्रखंड मुख्यालयो में भी बंद समर्थकों के द्वारा सड़क जामकर बंद किए जाने की सूचना है | बंद का असर सड़क यातायात पर देखा जा रहा है जबकि व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बंद का मामूली असर देखा जा रहा है | निजी स्कूलों को भी ऐतिहातन बंद कर दिया गया है |
जिला मूख्यालय गढवा मे भारतीय संविधान आरक्षण विरोधी मोर्चा गढ़वा अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी सचिन अशर्फी राम समर्थन में बहुजन समाज पार्टी भीम आर्मी के सुनील कुमार गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार विकास कुमार धर्मराज राम ने संयुक्त रूप से शहर के मेन रोड एवं खाली स्थान के जेसीबी से जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है |