Saturday, December 21, 2024
Homeखबर स्तम्भकांवरियों से भरी गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, एक महिला समेत तीन...

कांवरियों से भरी गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, एक महिला समेत तीन की माैत

कौशांबी : जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर कस्बे के समीप एक कांवरियों से भरी गाड़ी सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला समेत तीन कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य सवार घायल हो गए। कांवरियें छत्तीसगढ़ के देवघर से दर्शन पूजन कर बलरामपुर वापस लौट रहे थे, तभी काैशाम्बी जनपद में यह हादसे का शिकार हाे गए। हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने घटना का जायजा लेते

हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस हादसे का मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, बलरामपुर के रहने वाले 20 से अधिक लाेग आठ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ देवघर कांवड़ यात्रा पर निकले थे। देवघर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर वह सभी गाड़ी से वृंदावन, प्रयागराज व बनारस होते हुए वापस जाने के लिए निकले थे। शुक्रवार की सुबह जब उनकी गाड़ी

काैशाम्बी जनपद के सैनी में गुलामीपुर कस्बे के पास से गुजर रही थी तभी अचानक कांवरियों की गाड़ी के चालक को नेशनल हाइवे टू पर भ्रम की स्थिति व नींद के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के चलते वाहन सवार कांवरियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सैनी थाना पुलिस माैके

पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य तेजी से कराते हुए 18 घायलाें काे निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वह माैके पर पहुंचे। उनके द्वारा घायलाें का हालचाल लेते हुए घायलाें का बेहतर उपचार कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग काे दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular