Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भसीएम कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ...

सीएम कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अलकायदा नाम के ग्रुप से सीएमओ को मेल भेजा गया है, जिसमें सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि यह मामला पुराना है लेकिन हमने जांच के बाद दो अगस्त को एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

पुलिस की मानें तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को धमकी वाला यह मेल आया था। कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular