Friday, December 5, 2025
Homeखबर स्तम्भमंत्री इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातून का हार्ट अटैक से निधन

मंत्री इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातून का हार्ट अटैक से निधन

रांची : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातून (80) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।मुस्तरी खातून के पति फुरकान अंसारी भी सांसद हैं।

मुस्तरी खातून की तबियत बीती रात करीब 2:30 बजे अचानक खराब हो गयी थी। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मुस्तरी खातून को गुरुवार शाम को लखना कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया जाएगा। मुस्तरी खातून शहर के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका रह चुकी थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular