Friday, December 5, 2025
Homeखबर स्तम्भरामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क धंसी

रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क धंसी

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के गेगदा महुआ मोड़ के निकट रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क धंस गई। मामले की जानकारी पर बासल थाना पुलिस पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर होल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर एक तरफ की लेन को बंद कर दिया गया है। जेएसपीएल ‘बी’ गेट से लबगा पंचबहिनी मंदिर तक एक तरफ की लेन पर ही आने-जानेवाले वाहनों का परिचालन हो रहा है।

सड़क धंसने के मामले पर जेएआरडीसीएल के पेट्रोलिंग अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ से पतरातू डैम तक कुल 40 कल्वर्ट बने हैं। जिसमें 12 पाइप कल्वर्ट है और 28 बॉक्स कल्वर्ट है। जिस जगह सड़क धंसी है वह पाइप कल्वर्ट है। सड़क निर्माण करानेवाली मोंंटे कार्लो कंपनी ने एक पाइप से दूसरे पाइप को जोड़ना चाहिए था। जबकि ढाई फीट का गैप छोड़ दिया गया है। वहीं कल्वर्ट के दोनों तरफ लोगों ने खेती करने और मकान निर्माण के क्रम में ब्लॉक कर दिया है। पानी सही से निकासी नहीं होने का सड़क धंस गई है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जल्द ही सड़क की मरम्मती करा दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular