Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भजमीन घोटाला मामले में कमलेश पहुंचा ईडी कार्यालय, पूछताछ जारी

जमीन घोटाला मामले में कमलेश पहुंचा ईडी कार्यालय, पूछताछ जारी

Ranchi: कमलेश कुमार आखिरकार ईडी ऑफिस पहुंच गया है. इससे पहले ईजी की तरफ से पूछताछ के लिए उसे पांच बार समन जारी किया गया था. छठी बार समन जारी करने के बाद जमीन माफिया कमलेश कुमार ईडी ऑफिस पहुंचा है. ईडी कार्यालय में वरीय अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

ईडी ने जमीन घोटाला मामले में कमलेश के कांके रोड स्थित फ्लैट और कोकर स्थित उसके आवास पर 21 जून को छापेमारी की थी. छापेमारी में ईडी को एक करोड़ नगद और 100 कारतूस जब्त किए थे.  उसके बाद से ही कमलेश कुमार फरार चल रहा था.

ईडी ने 21 जून की छापेमारी के बाद कांके अंचल कार्यालय और एनआईसी में भी जाकर छानबीन की थी। जिसमें ईडी को कई जमीनों के कागजात में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद करने वाले कई आईपीएस अधिकारियों व प्रभावशाली लोगों के नाम के बारे में भी ईडी को जानकारी मिली है। ईडी कमलेश कुमार से मिले दस्तावेजों के संबंध में ही पूछताछ करना चाहता है, ताकि कार्रवाई आगे बढ़ सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular