नई दिल्ली : जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मनीष कुमार वर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। बिहार परिषद के सदस्य एवं जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव आफाक अहमद खान ने गुरुवार काे एक जारी बयान में यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि दाे दिन पूर्व 9 जुलाई काे आईएएस मनीष कुमार वर्मा काे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी।
ओडिशा कैडर के आईएएस मनीष कुमार वर्मा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार रह चुके हैं। इसके वे पहले आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य थे।