Friday, December 27, 2024
Homeखबर स्तम्भइनर व्हीलक्लब गिरिडीह सनशाइनए का पद स्थापना समारोह

इनर व्हीलक्लब गिरिडीह सनशाइनए का पद स्थापना समारोह

गिरिडीह :  इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन की पद स्थापना समारोह श्यामसेवा समिति में हुई। पदस्थापना समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुई। इस समारोह की मुख्य अतिथि क्लब संस्थापक पीडीसी पूनम सहाय थी। अध्यक्ष सुमन गौरीसरिया ने सभी को करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया और अपने साल में किए गए क्रियाकलापों का वर्णन कर सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

नए सत्र में सोनाली तर्वे ने अध्यक्ष का पदभार का शपथ लिया और नई कार्यकारिणी का गठन किया । क्लब सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, क्लब वाइस प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया, क्लब कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, क्लब आईएसओ एडवोकेट सुनीता शर्मा, और क्लब संपादक दीप्ति सिन्हा क्लब के नये सत्र के पदभार पर असिन हुई। क्लब में मुख्य अतिथि क्लब के कार्यों की सराहना की और क्लब को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया।

पद स्थापना समारोह में बहुत सारे प्रोजेक्ट जरूरतमंदों के बीच किए गए। एक जरूरतमंद बच्ची को साल भर की शिक्षा के लिए राशि प्रदान की गई, एक जरूरतमंद स्त्री को अपना और परिवार का भरण पोषण करने के लिए ठेले के साथ पूंजी के रूप में सब्जी, वेइंग मशीन भी दिया गया। एक दिव्यांग को व्हीलचेयर भी दिया गया। दो जरूरतमंद बच्ची को पूरे साल की पढ़ाई के लिए स्टेशनरी बैग के साथ प्रदान की गई। इस पद स्थापना समारोह में रोटरी क्लब, लायंस क्लब तथा अलग-अलग संस्थाओं से भी लोग उपस्थित थे जिन्होंने नए सत्र 2024/25 के प्रेसिडेंट सोनाली तर्वे सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला और नई कार्यकारिणी को बधाई देकर सराहा। इस पद स्थापना समारोह में क्लब की सभी सदस्याएं और शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। पद स्थापना समारोह में लोगों में बहुत ही उत्साह दिख रहा था।

मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, संजीत तर्वे,गोपाल भादानी, प्रकाश सेठ,मनीष तर्वे,रंजना बगड़िया सुमन गौरीसरिया,अर्चना कुमारी,स्मृति आनंद,शीतल गौरीसरिया,सुनीता शर्मा ,दीप्ति सिन्हा ,रिया अग्रवाल,रश्मि गुप्ता संगीता बसईवाला आभा बगड़िया, सुमन साव मनीषा कपिस्वे, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular