Thursday, March 13, 2025
Homeखबर स्तम्भजगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

जगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

रांची : रांची के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा सात जुलाई को निकाली जाएगी। रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से 40 सीसीटीवी कैमरा,चार ड्रोन और पांच वॉच टावर लगाए जाएंगे। राजकीय मध्य विद्यालय को अग्निशमन केंद्र बनाया जाएगा।

रथ यात्रा के दौरान मंदिर परिसर और मेले में लगभग एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से सात जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि रथ यात्रा और मेला को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular