Thursday, December 26, 2024
Homeखबर स्तम्भभाजपा नेता सुरेश साव ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र...

भाजपा नेता सुरेश साव ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए

गिरिडीह : भाजपा नेता सुरेश साव ने मंगलवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र उदनाबाद,बरमसिया एवं जामबाद का दौरा कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए इस दौरान सुरेश साव ने कहा कि इधर की स्थिति प्रदुषण से नर्क बन चुकी है |यहां के फैक्टरियों से निकलने वाले विषैले धुएं से सांस लेने के क्रम में हमारे फेफड़ों में जा रहे हैं |जिससे सांस से संबंधित अनेकों बीमारियों से लोग मर रहे हैं | यहां के स्थानीय लोगों को अनेकों प्रकार के चर्मरोग हो रहे हैं एवं इनके विषैले पदार्थों वाले धूल आंखों में घुसने से आंखों में भी धुंधलापन व पानी गिरने की समस्या से जूझना पड़ रहा है |इन फैक्टरियों के द्वारा कूड़े-कचरे वाला पानी नालों के माध्यम से हमारी नदियों में छोड़ दिया जा रहा है,जिससे हमारी पवित्र नदियों ने नाले का रूप धारण कर लिया है | और इन नदियों से बदबूदार दुर्गंध आती है | हमारा जंगल बर्बाद हो रहा है, इन कारखानों द्वारा उड़ाए जा रहे धूल यहां के पेड़-पौधों के पत्तों व टहनियों पे परत की तरह जम जाते हैं जिसके कारण ये पेड़-पौधे सूखकर मर जा रहे हैं। श्री साव ने कहा कि में बार बार यहां के उद्योगपतियों से जिला प्रशासन से आग्रह कर रहा हूं कि फैक्ट्री में जो मानक है उस मानक से उद्योग चलायें, में उद्योग लगाने के विरोधी नहीं हूँ | में तो चाहता हूं कि इस क्षेत्र में उद्योग चले लोगो को रोजगार मिले में इसका समर्थक हूँ लेकिन सारे मापदंड को पूरा करते हुए चले। उन्होंने ने कहा कि इधर इतना फैक्ट्री संचालित होने के बावजूद भी इधर की सड़के खराब है, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बत्तर है | यहां की स्कूल जर्जर स्थिति में है हम आग्रह करते हैं कि एसआर से इधर का जो विकास होना चाहिए वो समुचित विकास हो में यही आग्रह यहां के जिला प्रशासन, उपयुक्त महोदय और यहां के जो उद्योगपति है उनसे विनती करता हूँ | और इस प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र में सार्थक प्रयास करे, पहल करे ताकि इधर  आम लोगों की जीवन खुशहाल हो सके और लोग स्वस्थ जिंदगी जी सके।

श्री साव ने गिरिडीह के स्थानीय विधायक सूदिव्य कुमार सोनू पर निशान साधते हुए कहा कि विधायक के घर बगल में ही सारा खेल हो रहा है और ये कुंभकर्णी निद्रा में सोये है |निश्चित रूप से ये चुप चाप तमाशा देख रहे हैं | उन्होंने कहा कि जनता बड़ी उम्मीद से उन्हें विधायक बनाया लेकिन ये सत्ता के लालच में पूरे तरह से भ्रष्टाचार मे लिप्त हो गए हैं। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें मुँहतोड़ ज़वाब देने के लिए तैयार है।

इस दौरान सुरेश साव ने पार्टी के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उदनाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं एंव सैकड़ों ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया ।

पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महामंत्री प्रदीप राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित, विनय सिन्हा, महेंद्र वर्मा, गिरधारी प्रसाद वर्मा, प्रेमचंद्र, नेमचंद तुरी, अजय, सहदेव, ग्यानचंद्र, पप्पू कुमार, सावित्री देवी, उपेन्द्र वर्मा, राजेश जयसवाल, शैबाल घोष सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular