झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा राजधानी रांची स्थित नेपाल हाउस के कक्ष में 5000 मेट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज का दो कोल्ड स्टोरेज का संचालन के लिए एमओयू किया गया | यह दो कोल्ड स्टोरेज का संचालन चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम में किया जाना है झारखंड के कृषकों को इस एमओयू से काफी लाभ हो पाएगा |
इस एमओयू के बाद कृषि मंत्री ने दोनों एएमयू के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार के संचालन से कृषक वर्ग को काफी लाभ मिल पाएगी एवं उनके उपज का सही मूल्य उन तक मिल पाएगा |
वहीं amo एजेंसी का कहना है कि कृषकों को आने वाले दिसंबर तक इन कोल्ड स्टोरेज के संचालन के बाद आसपास के क्षेत्र को लाभ मिल पाएगा |