Thursday, July 3, 2025
Homeखबर स्तम्भकृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा कृषकों को 5000 मेट्रिक टन...

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा कृषकों को 5000 मेट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज का सौगात

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा राजधानी रांची स्थित नेपाल हाउस के कक्ष में 5000 मेट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज का दो कोल्ड स्टोरेज का संचालन के लिए एमओयू किया गया | यह दो कोल्ड स्टोरेज का संचालन चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम में किया जाना है झारखंड के कृषकों को इस एमओयू  से काफी लाभ हो पाएगा |

इस एमओयू के बाद कृषि मंत्री ने दोनों एएमयू के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार के संचालन से कृषक वर्ग को काफी लाभ मिल पाएगी एवं उनके उपज का सही मूल्य उन तक मिल पाएगा |

वहीं amo  एजेंसी का कहना है कि कृषकों को आने वाले दिसंबर तक इन कोल्ड स्टोरेज के संचालन के बाद आसपास के क्षेत्र को लाभ मिल पाएगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular