रांची : नामकुम थाना पुलिस ने मोबाइल लूट कांड मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद कैफ अंसारी शामिल हैं। इनके पास से लूटे गए मोबाइल और एक स्कूटी बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने गुरुवार को बताया कि 31 अक्टूबर को मगदली सोय ने थाने में मोबाइल लूट करने का मामला दर्ज कराया था। मामले के अनुसंधान के क्रम में दोनों को रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।