चतरा : चतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरैनी गांव निवासी कोशिला देवी उम्र 22 वर्ष पति परमेश्वर प्रजापति, सतीश कुमार ठाकुर पिता नन्हू ठाकुर उम्र 26 वर्ष, सोनू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता संभु प्रजापति, मनोज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता दुलाल चंद साव जो अपने बाइक से चतरा बाजार से अपने घर बरैनी छैनी मोड के समीप आपस में दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत हुआ.
जिससे उपरोक्त सभी घायल हो गये जिन्हे राहगीरों के मदद से सदर अस्पताल चतरा में उपचार के लिए लाया गया. उपचार करते हुए चिकित्सकों के द्वारा परिजनों को बताया गया की बेहतर ईलाज के लिए चारों घायलों को स्थिति देखते हुए हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.