Tuesday, January 27, 2026
Homeखबर स्तम्भ पिंक और माडल बूथों पर मतदान कर युवाओं ने सेल्फी प्वाइंट से...

 पिंक और माडल बूथों पर मतदान कर युवाओं ने सेल्फी प्वाइंट से जमकर ली सेल्फी

वाराणसी : लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। मतदान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। सुबह नौ बजे तक जिले में 12.66 फीसदी मतदान हो गया था। इसमें वाराणसी उत्तरी में 13.02, वाराणसी दक्षिणी में 12.03, कैंट में 11.88 फीसदी, रोहनिया में 13.28 और सेवापुरी में 14.46 फीसदी मतदान हो चुका था।

जिले में खासतौर पर बने पिंक और माडल बूथों पर युवा लड़कियों के साथ पहली बार मतदान करने वाले युवा बेहद खुश दिखे। दिव्यांगों को बूथ तक जाने को ह्वील चेयर की व्यवस्था की गई है। मतदान के बाद युवाओं ने माडल बूथों पर बने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी ली और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी फोटो शेयर कर खुशी जताई।

जिले के निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने कई बूथों का विशेष निरीक्षण किया। साथ ही संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेते रहे। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान निर्धारित है। माडल के सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गर्मी को देखते हुए छांव व ठंडा पानी भी पीने के लिए व्यवस्था की गई है।

पुलिस प्रेक्षक ने हिदायत दी है कि मतदाताओं के साथ सही ढंग से पेश आएं। बूथ से 200 मीटर की दूरी पर मतदाताओं को वाहन खड़ी करने की छूट दें। अनावश्यक किसी को न रोकें। दूसरी तरफ मेडिकल टीम को भी बूथों पर पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।

बताते चलें कि, वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आइएनडीआइए गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी व दिनेश कुमार यादव मैदान में हैं। चुनाव में 19 लाख 97 हजार 577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला वोटरों की संख्या नौ लाख 13 हजार 692 व पुरुषों की दस लाख 83 हजार 750 है। पहली बार 37 हजार 226 युवा वोटिंग कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular