झारखंड पुलिस का अब नहीं होगा भेजा फ्राई; गर्मी-लू में जवानों को कूल रखेगा ये AC हेलमेट
देश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। लोग परेशान है। ऐसे में झारखंड के रांची में पहली बार पुलिस ने अपने
RELATED ARTICLES
ट्रैफिक जवानों के लिए AC वाला हेलमेट मंगाया है। जी हां सही पढ़ा आपने एसी वाला हेलमेट, ज्ञात हो कि देश के कई राज्यों में एसी वाला हेलमेट का प्रयोग ट्रैफिक जवानों के लिए किया जा रहा है। ऐसे में रांची में ट्रायल के तौर पर शहर के एक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात दो जवानों को एसी वाला हेलमेट दिया गया है। सिर्फ दो जवानों को ट्रायल पर देने का कारण ये है कि ये पता चल सके कि एसी वाले हेलमेट से कितना फायदा हो पाता है। अगर इससे फायदा होता है तो बाकि सभी ट्रैफिक पुलिस वालो के लिए ये खरीदा जाएगा।