गिरिडीह : टुंडी रोड निवासी युवा सर्जन डॉ अमित गौड़ का बुधवार को हैदराबाद के एआइजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। डॉ अमित गोंड पिछले कुछ दिनों से पेनक्रियाज की बीमारी को लेकर इलाजरत थे। उनका इलाज हैदराबाद के एआइजी अस्पताल में चल रहा था।
इनके निधन की सूचना मिलते ही पूरा का पूरा गिरिडीह स्तब्ध रह गया। पूरा शहर शोक डूब गया। एक ओर जहां गिरिडीह के चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।डॉ गौड़ के निधन पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि यह गिरिडीह के लिये एक अपूरणीय क्षति है।
जिसकी भरपाई कदापि सम्भव नहीं है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि इस शोक की घड़ी में पुरा चैम्बर परिवार डा. अमित गौड़ के परिवार के साथ है।वहीं डॉ गौड़ के निधन की खबर से सभी व्यवसायियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों के लोगों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों आदि ने गहरा शोक प्रकट किया हैं।बता दें कि डॉ अमित गोंड़ गिरिडीह के एक युवा और तेजी से उभरते हुए अच्छे सर्जन थे। उन्होंने गिरिडीह में अपना एक नया नर्सिंग होम बनाया है। जिसका उद्घाटन आगामी एक जून को होना था। लेकिन इसके पूर्व ही उनका निधन हो गया।