Saturday, December 21, 2024
Homeखबर स्तम्भहाथियो के झुंड ने मचाया उत्पात,घर को किया ध्वस्त

हाथियो के झुंड ने मचाया उत्पात,घर को किया ध्वस्त

टंडवा : सराढू पंचायत के धमनाटाँड़ में हाथी के एक झुंड ने उत्पात मचाया है, हाथियों ने सोहराई उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया| घटना के वक्त परिवार के लोग घर मे ही सो रहे थे| हमले के बाद किसी तरह लोगो ने अपनी जान बचाई, हाथियों की संख्या बारह से चौदह बताई जा रही है| वर्तमान में हाथी पास ही लातेहार व चतरा के सीमांत के जंगल में ही हैं| वनरक्षी लालटू यादव ने बताया कि हाथियों पर वन विभाग नजर रखे हुए है जिससे और ज्यादा नुकसान नही हो| सराढू उप मुखिया राजेश साव ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की अपील करते हुए पीड़ित परिवार को मुवाबजा देने का मांग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular