Saturday, July 5, 2025
Homeझारखंडदावा: यदि पार्टी ने दिया टिकट तो चुनाव भी जीतेंगे हम :...

दावा: यदि पार्टी ने दिया टिकट तो चुनाव भी जीतेंगे हम : सांसद पी एन सिंह

बोकारो : बोकारो में एक कार्यक्रम में पहुंचे धनबाद लोकसभा के भाजपा सांसद पीएन सिंह का बयान, कहा कोई कितना भी गणेश परिक्रमा कर ले और दौड़ लगा ले पार्टी निर्णय लेगी तो इस बार भी इस लोकसभा में चुनाव जीतकर पार्टी को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा की जितनी बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव लडा हूं उन सभी में जीत दर्ज करके अजेय रहा हूं और आगे भी अजेय रहना चाहता हूं .

सरयू राय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की सरयू राय भी दौड़ लगा रहे है तो हर किसी को दौड़ लगाना उनका अपना काम है. लेकिन हमने 6 बार चुनाव लडा है जिसमे 3 बार विधानसभा और 3 बार लोकसभा चुनाव लडा हूं और सभी चुनावों में जीत दर्ज कर चुका हूं. चुनाव लडने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी निर्णय लेगी तो चुनाव के लिए तैयार हूं. उन्होने कि चुनाव भारी मतों के अंतर से जीत कर दिखाऊंगा. सांसद बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में काली पूजा के भूमि पूजन में पहुंचे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular