Ranchi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रांची पहुंची. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बेहतर झारखंड विषय पर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल हुई. कार्यक्रम में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. दोनों अतिथियों का झारखंड ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया.
साथ ही कार्निवाल में आयोजित महिला सम्मेलन को भी संबोधित की. कार्यक्रम को संबोधित सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इसके बाद देश की वित्त मंत्री निर्माला सितारमण ने इस विषय पर अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रहे पलायन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज झारखंड पलायन, अराजकता, भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है.