Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी दौरा और जनसंपर्क अभियान काफी तेजी से लगातार सभी पार्टियों का जारी है. 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है. ऐसे में रांची लोकसभा सीट के दो प्रमुख राजनीतिक दल एनडीए गठबंधन एवं इंडी गठबंधन दल के उम्मीदवार रांची लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान कर रही है.
इसी के तहत इंडी एलायस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने राजधानी रांची के मेकोन कॉलोनी में गुरुवार सुबह जनसंपर्क किया. इस क्रम में मेकोन कॉलोनी में स्थित मेकोन स्टेडियम में सुबह-सुबह टहलने वाले नागरिकों से लोकसभा चुनाव में समर्थन देने की अपील की. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध का मौजूद रहे.