Monday, December 30, 2024
Homeक्राइमआरपीएफ ने 16 लाख के गांजा के साथ छह तस्कर को किया...

आरपीएफ ने 16 लाख के गांजा के साथ छह तस्कर को किया गिरफ्तार

रांची :  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से 32 किलो गांजा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में बिहार के रोहतास निवासी दुलार चंद्र राम, रामगढ़ के मांडू निवासी बबलू कुमार यादव, निखिल कुमार यादव, हेमंत मित्रा, बिनीत कुमार और पश्चिमी दिल्ली निवासी इकबाल खान शामिल है।

बुधवार को ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी और कर्मचारी, फ्लाइंग टीम रांची और जीआरपी हटिया के साथ प्लेटफॉर्म तीन पर चेकिंग में लगे हुए थे। चेकिंग के दौरान देखा कि छह व्यक्ति चार ट्रॉली बैग और एक बड़े आकार के बैग के साथ एस्केलेटर के पास संदिग्ध तरीके से बैठे थे। संदेह के आधार पर उनके सामानों की जांच करने पर गांजा बरामद किया गया।

बरामद गांजा का बाजार मूल्य 16 लाख रुपया आंका गया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि राउरकेला से इकबाल खान ने उन्हें उक्त गांजा उपलब्ध कराया। गांजा को निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर कानपुर में बेचा जाना था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular