Thursday, January 29, 2026
Homeखबर स्तम्भथॉमस कप 2024 : चीन ने क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन भारत को...

थॉमस कप 2024 : चीन ने क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन भारत को 3-1 से हराया

चेंगदू : चीन की पुरुष बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को गत चैम्पियन भारत को 3-1 से हराकर थॉमस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2016 के बाद पहली बार चीन अपने घरेलू धरती पर यह टूर्नामेंट खेल रहा है। थॉमस कप के पिछले संस्करण में चीन अंतिम आठ में पहुंचा था, जबकि महिलाओं के उबेर कप फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शि युकी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एचएस प्रणय को 15-21, 21-11, 21-14 से हराया और गत चैंपियन भारत के खिलाफ अंतिम आठ में चीन के लिए पहली जीत दर्ज की। इसके बाद पुरुष युगल में चीन की विश्व नंबर एक जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग ने वर्तमान में विश्व में तीसरे नंबर पर काबिज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को 21-15, 11-21, 21-12 से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

हालांकि दूसरा इसके बाद एकल वर्ग में लक्ष्य सेन ने चीनी खिलाड़ी ली शि फेंग को 13-21, 21-8, 21-14 से हराकर भारत का खाता खोला और मुकाबले में टीम को बनाए रखा। पुरूष युगल के दूसरे मुकाबले में ध्रुव कपिला और साई प्रतीक की जोड़ी का सामना दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी हे जी तिंग और रेन जियांग यू के साथ हुआ। चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को आसानी से 21-10, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular