लखनऊ (यूपी): केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक रोड शो किया जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए हैं| इनमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रियों ने भी रोड शो में हिस्सा लिया| बीजेपी ने लखनऊ से राजनाथ सिंह की रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा किया है|