चतरा : पुलिस ने आठ किलो अफीम के साथ नाबालिग को पकड़ा है। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसकी निशानदेही पर तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पकड़े गए नाबालिग को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया है।
सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने शनिवार को बताया कि एसपी विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बलबल मंदिर के पास एक नाबालिग अफीम बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया और अफीम जब्त कर ली। नाबालिग ने पुलिस को अफीम तस्करी कराने वाले शख्स का नाम बताया। नाबालिग की निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राहुल पांडेय के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।